बिहार
Trending

आरा से धनबाद तक सीधा रेल संपर्क होगा स्थापित

नेउरा-दनियावां रेल लाइन पर अगस्त में ट्रायल रन, आरा से धनबाद तक सीधा रेल संपर्क होगा स्थापित

दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन से नेउरा, दनियावां और बिहारशरीफ होते हुए तिलैया तक नई रेल लाइन का ट्रायल रन अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित है। पूर्व-मध्य रेलवे ने इसको लेकर तैयारी तेज कर दी है। कोलकाता और लखनऊ स्थित रेलवे संरक्षा आयुक्त कार्यालय ने संबंधित स्टेशनों और अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

इस ट्रायल रन के सफल होने के बाद बक्सर और आरा से बिहारशरीफ होते हुए धनबाद तक का सीधा रेल मार्ग शुरू हो सकेगा। अभी यात्रियों को आरा से गया या पटना होते हुए धनबाद जाना पड़ता है, जिससे दूरी 400 से 440 किलोमीटर तक हो जाती है। लेकिन नई रेल लाइन चालू होने के बाद यह दूरी घटकर लगभग 350 किलोमीटर रह जाएगी। इससे न सिर्फ यात्रियों को समय की बचत होगी, बल्कि माल ढुलाई भी अधिक सुविधाजनक हो सकेगी।

रेल अधिकारियों के अनुसार, नेउरा से जटडुमरी तक का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और पटरियां जोड़ने का काम अंतिम चरण में है। वहीं, जटडुमरी से दनियावां तक का कार्य अगले महीने तक पूरा होने की संभावना है। ट्रायल रन के बाद संरक्षा निरीक्षण किया जाएगा और फिर यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।

यह परियोजना न केवल यात्रियों के लिए बल्कि बक्सर में बन रहे ताप विद्युत संयंत्र के लिए भी महत्वपूर्ण है। संयंत्र को हर साल लगभग 6.7 मिलियन टन कोयले की आवश्यकता होगी, जो झारखंड की मगध और आम्रपाली कोयला खदानों से इसी रेल लाइन के माध्यम से आपूर्ति की जाएगी।

बिहारशरीफ-दनियावां खंड पर 2015 से ही ट्रेनों का परिचालन हो रहा है और अब यह नई कड़ी पूरी रेल नेटवर्क को और मजबूत करेगी।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि, “नई रेल लाइन पर पहले मालगाड़ी का ट्रायल रन किया जाएगा, फिर पूरी तरह से यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा। यह रेल लाइन बिहार और झारखंड को जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।”

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button