ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव अलका तिवारी का धनबाद आगमन, उपायुक्त ने किया भव्य स्वागत

गार्ड ऑफ ऑनर से हुआ सम्मान, वरिष्ठ अधिकारियों की रही उपस्थिति

 

धनबाद, 18 जुलाई 2025 —

झारखंड की मुख्य सचिव श्रीमती अलका तिवारी के शुक्रवार को धनबाद आगमन पर जिला प्रशासन ने उनका भव्य स्वागत किया। सर्किट हाउस पहुंचने पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य सचिव का अभिनंदन किया।

मुख्य सचिव के स्वागत में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त श्री पवन कुमार, तथा खान निदेशक श्री राहुल कुमार सिन्हा ने भी पुष्पगुच्छ प्रदान कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इसके उपरांत जिला प्रशासन की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिससे समारोह की गरिमा और बढ़ गई।

इस अवसर पर उपायुक्त एवं एसएसपी ने पूर्व मुख्य सचिव श्री डी.के. तिवारी, आयुक्त श्री पवन कुमार तथा खान निदेशक श्री राहुल सिन्हा का भी औपचारिक स्वागत पुष्पगुच्छ के साथ किया।

स्वागत समारोह में ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) श्री नौशाद आलम एवं जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा समेत अनेक प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव के आगमन से जिले के प्रशासनिक हलकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।

 

 

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button