ब्रेकिंग न्यूज़

मंगलसूत्र लूटने के तीन आरोपित को करमैनी चौकी प्रभारी आशीष कुमार त्रिपाठी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा 

मंगलसूत्र लूटने के तीन आरोपित को करमैनी चौकी प्रभारी आशीष कुमार त्रिपाठी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

कैंम्पियरगंज  क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध बाबा गौरीशंकर मंदिर से पूजा कर घर लौट रही महिला का मंगलसूत्र लूटने वाले बाइक सवार तीनों बदमाशों को कैंम्पियरगंज थाना क्षेत्र के *करमैनी चौकी प्रभारी आशीष कुमार त्रिपाठी ने गिरफ्तार कर लिया।* भरवलिया बंधे से गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने लूटी गई मंगलसूत्र व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद किया। बुधवार को आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेजा गया।

कैंम्पियरगंज के शिवपुर करमहवां का निवासी लीलावती देवी 14 जुलाई को गौरीशंकर मंदिर से जल चढ़ाकर वापस घर आ रही थी। भगवानपुर टोला भौरिहवां के करीब शिवपुर के रास्ते पर भोर में बाइक से आए तीन बदमाशों ने पीछे से लीलावती के गले से मंगलसूत्र लूट लिया। क्षेत्र में चौकीइंचार्ज का हो रहा है प्रशंसा

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button