उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

**भारेश्वर महा देव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु**

*भारेश्वर महा देव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु* चकरनगर इटावा सावन माह का पवित्र पहला सोमवार भारेश्वर महा देव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु लाइन में लगकर किये दर्शन।

महाभारत कालीन ऐतिहासिक भारेश्वर महादेव मंदिर चंबल वैली में स्थित चंबल यमुना नदी का पवित्र संगम तट पर स्थित है। भारेश्वर महा देव मन्दिर धार्मिक स्थलों में एक है जहां हर वर्ष सावन माह में मेला लगता है और हजारों की संख्या में श्रद्धालु मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, औरैया,कानपुर, उरई, जालौन उन्नाव ,झांसी,सहित प्रदेश, व जिला के श्रृद्धालु बाबा के दर्शन करने को आते है। दर्शन कर नंदी के कान में अपनी मनोकामना कहते है जो पूर्ण भी हो जाती है।

बही प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ज़िम्मेदारी से श्रृद्धालुओ को कोई दर्शन में परेशानी न हो व्यवस्था चुस्त दुरुस्त राखी। आपको बताते चलें चकरनगर तहसील के अंतर्गत भारेश्वर महा देव मन्दिर भरेह कालेश्वर महादेव मंदिर पचनद अनैठा , सिद्धनाथ मन्दिर सहसो में हर वर्ष सावन माह में हजारों श्रृद्धालु दर्शन करने आते हैं। विगत एक दिन पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी , क्षेत्राधिकारी, सहित ने जायजा लेकर मंदिर की व्यवस्था देख कर कर्मचारियों को निर्देशित भी किया श्रृद्धालुओ को कोई असुविधा न हो। भारेश्वर महा देव मन्दिर महान *श्री चंबल गिरी महाराज* ने बताता मंदिर में सुबह चार बजे से ही श्रृद्धालुओ को सुगमता से दर्शन हो रहे हैं। प्रशासन का पूर्ण सहयोग है। सावन माह के पूरे माह दर्शन होते रहेंगे।

Etawah Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sagar Kumar

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button