ब्रेकिंग न्यूज़

जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

धनबाद, 14 जुलाई 2025

धनबाद जिले में जल स्रोतों की सुरक्षा और अतिक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में एक अहम टास्क फोर्स बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपायुक्त ने अंचलवार तालाबों, नदियों एवं अन्य जल स्रोतों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक अंचलाधिकारी से उनके क्षेत्र में स्थित जल स्रोतों एवं उनसे जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। झरिया अंचल अधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि बीसीसीएल क्षेत्र के पुराने तालाबों पर अतिक्रमण की समस्या सामने आई है, जिसके संबंध में बीसीसीएल को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही राजा तालाब पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की योजना बनाई जा रही है।

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जल स्रोतों पर अतिक्रमण चाहे सरकारी भूमि पर हो या निजी भूमि पर, यह कानूनन अपराध है और ऐसे मामलों में प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अंचलाधिकारी जल स्रोतों के मूल नक्शे के अनुसार स्थल निरीक्षण कर अतिक्रमण चिन्हित करें और नियमानुसार शीघ्र हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन तालाबों की गहराई कम हो गई है, उनका गहरीकरण कराया जाए और जिन तालाबों में मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी सूची तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपी जाए।

बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार समेत सभी अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस दिशा में शीघ्र व ठोस कार्रवाई की जाएगी।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button