ब्रेकिंग न्यूज़
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद
जसवंतनगर। थाना पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान 23 वर्षीय रिहान पुत्र शकील निवासी कैस्त के रहने वाले के रूप में हुई है।
रामसहाय सिंह ने बताया कि
उपनिरीक्षक मनीष कुमार अपनी टीम के साथ सोमवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। ईदगाह तिराहे के पास सिसहाट जाने वाली सड़क पर उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो रिहान के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।सोमवार को रिहान को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।