बिहार
Trending

शेखपुरा में किसान की गोली मारकर हत्या, खेत में पटवन के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

 

मसौढ़ी | पिपरा थाना क्षेत्र
शनिवार की देर रात मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में खेत में पटवन कर रहे एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक किसान खेत में सिंचाई का काम कर रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए गोली चला दी।

गोली लगते ही किसान मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पटना एम्स ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पिपरा थाना की पुलिस टीम और मसौढ़ी के अनुमंडल पदाधिकारी कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button