ब्रेकिंग न्यूज़

गोरखपुर: जमीन पर कब्जा, पुलिस पर आरोप, मरणासन पर परिवार: “हमें अपनी जमीन पर जीने का हक क्यों नहीं?”*

*गोरखपुर: जमीन पर कब्जा, पुलिस पर आरोप, मरणासन पर परिवार: “हमें अपनी जमीन पर जीने का हक क्यों नहीं?”*

 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के उरुवा थाना क्षेत्र की ग्राम सभा नकौझा में एक परिवार अपनी जमीन पर दबंगों के कब्जे और पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ मरणासन पर बैठ गया है। बारिश और उमस भरी गर्मी में यह परिवार न रोटी खा रहा है, न पानी पी रहा है, बस एक ही सवाल के साथ न्याय की गुहार लगा रहा है—”आखिर हमें अपनी ही जमीन पर जीने का हक क्यों नहीं?”

 

मामला क्या है?

 

ग्राम सभा नकौझा तहसील गोला में अनिता देवी के नाम पर दर्ज जमीन को लेकर विवाद है। अनिता और उनके पति राकेश शुक्ला का आरोप है कि सह-खातेदार फूलचंद, लालचंद और उनके साथी सड़क किनारे की जमीन पर जबरन पीलर गाड़कर कब्जा कर रहे हैं। यह जमीन बंटवारे के लिए विचाराधीन है, और कोई अंतिम आदेश नहीं आया है। फिर भी, दबंगों ने खेत में कृषि कार्य रोक दिया और अवैध निर्माण शुरू कर दिया।

 

राकेश शुक्ला ने बिलखते हुए कहा:

 

“मेरी पत्नी के नाम की जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे हैं। पुलिस उनकी मदद कर रही है। हमें जेल में डाला गया, हमारी महिलाओं से बदसलूकी की गई। मजबूर होकर हम

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button