पटना। नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार पर मारपीट और गाली-गलौज के आरोप के बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे मेयर आवास पर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
जैसे ही पुलिस की टीम मेयर आवास पहुंची, स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे। गुस्साए लोगों ने सड़क पर धरना भी दिया और “पुलिस मुर्दाबाद” के नारे लगाए। मौके पर तनाव का माहौल बना रहा।
बताया जा रहा है कि नगर निगम की बैठक के दौरान हुए विवाद के बाद शिशिर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में पुलिस कार्रवाई की गई।
मेयर पक्ष ने इसे राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है और आरोप लगाया कि पुलिस बिना किसी पूर्व सूचना के देर रात घर पहुंची। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।