
- नवादा दौरे पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ: शिक्षकों को दायित्व निभाने की दी प्रेरणा, चाय बनाकर लिट्टी का उठाया लुत्फ
नवादा
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ रविवार को नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के स्कूलों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षकों का काम अन्य सरकारी कर्मियों से अलग है। यह सिर्फ सुबह 9 से शाम 4 बजे की नौकरी नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों का निर्माण है।”
उन्होंने सभी शिक्षकों से मेहनत और लगन के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याएं भी सुनीं और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।
डॉ. सिद्धार्थ ने स्कूल में शिक्षकों के साथ जमीन पर बेंच पर बैठकर संवाद किया। स्थानांतरण से संबंधित मामलों पर उन्होंने कहा कि “अधिकांश शिक्षकों को उनकी पसंद के अनुसार स्थान मिला है। फिर भी यदि किसी को समस्या है तो आवेदन करें, विचार किया जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान वे आसपास के कुछ मदरसों में भी पहुंचे और शैक्षणिक गतिविधियों की स्थिति देखी। उन्होंने इस बात की भी सराहना की कि अल्पसंख्यक स्कूलों में रविवार को नियमित पढ़ाई होती है जबकि शुक्रवार को अवकाश रहता है।
ढाबे पर बनाई चाय, सेंकी लिट्टी
नवादा से लौटते वक्त अपर मुख्य सचिव ने बख्तियारपुर मोड़ के पास एक ढाबे पर रुककर खुद चाय बनाई और दुकानवाले के साथ लिट्टी भी सेंकी। ग्रामीण परिवेश में इस आत्मीय जुड़ाव के दृश्य लोगों को काफी पसंद आए।