सिजुआ प्राथमिक विद्यालय चोरी कांड का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, SMART TV समेत सभी सामान बरामद
धनबाद (जोगता)। सिजुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय में 3 जुलाई की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए जोगता पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी गए सभी सामानों को बरामद कर लिया है।
घटना के अनुसार, चोरों ने रात के अंधेरे में विद्यालय का ताला तोड़कर झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए Reconnect कंपनी के 109 सेंटीमीटर SMART TV, पानी की मोटर और अन्य कीमती सामान चुरा लिया था। घटना को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव काजल देवी द्वारा जोगता थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर थाना कांड संख्या-19/2025 के तहत मामला दर्ज हुआ।
थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया, जिसने मानवीय सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार की गई है:
1. निक्की कुमार उर्फ भकुआ, पिता कारो रविदास, सिजुआ 02 नंबर
2. मुकुल कुमार उर्फ मकड़ी, पिता स्व. भोला गोस्वामी, टाटा सिजुआ 01 नंबर
3. हर्ष कुमार सिंह उर्फ टिकू कुमार, पिता शशि सिंह, सिजुआ 02 नंबर
4. पिंटू सिंह, पिता रामजनम सिंह, सिजुआ 02 नंबर
(सभी आरोपी जोगता थाना क्षेत्र, जिला धनबाद के निवासी हैं।)
बरामद सामान:
Reconnect SMART TV (मॉडल: 43F4330S, साइज: 109 सेमी)
LG कंपनी का एसी का आउटडोर यूनिट
LG एसी का कंप्रेसर
पुलिस ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और लगातार छापेमारी की जा रही है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया है।