बीसीसीएल की खदानों पर असामाजिक तत्वों का हमला, नौ कर्मी घायल — सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
धनबाद/कतरास:बीसीसीएल कतरास क्षेत्र की खदानों में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। बीती रात वेस्ट मोदीडीह, केशलपुर और रामकनाली कोलियरियों (ए.के.डब्ल्यू.एम.सी.-4) पर लगभग 20-25 की संख्या में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। इन अपराधियों ने खदान में जबरन घुसने की कोशिश की और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के साथ मारपीट की। हालांकि कर्मियों की सूझबूझ और सतर्कता के कारण वे खदान में प्रवेश नहीं कर सके।
घटना में नौ कर्मियों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। सबसे हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रामकनाली ओपी स्थित है, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के बावजूद अपराधियों ने बेखौफ होकर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
घटना की खबर फैलते ही कोलियरी क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। यूनियन प्रतिनिधि और कर्मी प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भड़क उठे। कर्मियों ने रामकनाली कोलियरी कार्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और सुरक्षा के मुद्दे पर आवाज बुलंद की।
हंगामा बढ़ने पर बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल कर्मियों से मुलाकात की। इसके बाद यूनियन की एक प्रतिनिधिमंडल ने कोलियरी प्रबंधक के साथ स्थानीय थाना जाकर स्थायी पुलिस सुरक्षा की मांग रखी।
कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए गए, तो वे भविष्य में काम बंदी जैसे कठोर कदम उठाने को विवश होंगे। इस घटना ने कोल परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गहरी चिंता पैदा कर दी है।