तासरा परियोजना में केटीएमएल कंपनी पर बवाल, रैयतों की पिटाई से फैला आक्रोश
18 जुलाई को आसनबनी में विरोध सभा, सूरज महतो बोले — "एक-एक कतरे का हिसाब लिया जाएगा"
धनबाद। तासरा कोल परियोजना के तहत ज़मीन अधिग्रहण को लेकर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कथित तौर पर केटीएमएल कंपनी से जुड़े लोगों ने रैयत ग्रामीणों के साथ मारपीट की, जिससे क्षेत्र में गहरा आक्रोश फैल गया है।
घटना की खबर मिलते ही विधायक मथुरा महतो, पूर्व विधायक आनंद महतो और झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सूरज महतो मौके पर पहुंचे। नेताओं ने पीड़ितों से मुलाकात कर कंपनी और प्रशासन पर तीखा हमला बोला।
विधायक बोले: यह मानवता पर हमला
विधायक मथुरा महतो ने घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा, “यह हमला सिर्फ ग्रामीणों पर नहीं, बल्कि मानवता पर है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
सूरज महतो का आरोप: दिल्ली से चल रही साजिश
सूरज महतो ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यह कंपनी केंद्र के इशारे पर झारखंड में दमन की नीति लागू कर रही है। गरीबों की ज़मीन जबरन लेने का सपना अब पूरा नहीं होगा। हम एक-एक कतरे का हिसाब लेंगे।”
उन्होंने 18 जुलाई को आसनबनी में आमसभा का ऐलान किया और सभी दलों को इसमें शामिल होने का न्योता देने की बात कही।
आनंद महतो: यह झारखंड की अस्मिता की लड़ाई
पूर्व विधायक आनंद महतो ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह सिर्फ ज़मीन का मामला नहीं, बल्कि झारखंड के सम्मान का सवाल है। “अब यह लड़ाई विस्थापितों के हक की नहीं, बल्कि पूरे राज्य की अस्मिता की बन गई है,” उन्होंने कहा।
18 जुलाई को आमसभा, सभी राजनीतिक दलों को बुलावा
विस्थापित मोर्चा ने घोषणा की है कि 18 जुलाई को एक बड़ी आमसभा आयोजित की जाएगी। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों को भाग लेने का न्योता भेजा जाएगा। मंच से एक ही आवाज़ उठेगी —
“शोषण नहीं सहेंगे, न्याय लेकर रहेंगे।”