ब्रेकिंग न्यूज़

*जिले के सभी थानो पर थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन,89में 17 का मौके पर निस्तारण*

 

महराजगंज:शनिवार को जनपद के सभी थानों में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र और पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना श्यामदेउरवा में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया।

 

समाधान दिवस के दौरान डीआईजी के समक्ष कुल 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 4 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

 

इस अवसर पर डीआईजी गोरखपुर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जमीन संबंधी सभी मामलों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच और निस्तारण किया जाए,जिससे फरियादियों को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें और उन्हें शीघ्र तथा न्यायसंगत समाधान मिल सके।पुलिस अधीक्षक ने भी निर्देशित किया कि जमीन से जुड़े प्रार्थना पत्र, चाहे वह थाने स्तर पर प्राप्त हों, IGRS पोर्टल से आए हों या अन्य किसी माध्यम से—सभी को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में दर्ज किया जाए। साथ ही, समाधान दिवस पर संबंधित दोनों पक्षों को बुलाकर, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम के माध्यम से निस्तारण किया जाए।

इस मौके पर थाने के अधिकारीगण, राजस्व विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button