इटावा-कन्नौज हाईवे पर ऑटो और कार की टक्कर, एक की मौत, तीन महिला व दो बच्चे घायल।
- भरथना;
इटावा-कन्नौज हाईवे पर थाने के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भरथना से इटावा की ओर यात्रियों को लेकर जा रहा एक ऑटो, सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, तीन महिला सहित दो बच्चे घायल हो गए । घायलों को पुलिस ने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टरों ने मनोज निवासी नगला भोज, को मृत घोषित कर दिया।
कस्बा के मुहल्ला अंबेडकर नगर निवासी गौरव ने बताया कि उसकी बहन प्रियंका, अपनी बहनों अर्चना (22) और संध्या (20) तथा दो छोटे बच्चों अन्नू और रिहान के साथ गुरुवार सुबह ऑटो से इटावा स्थित तुलसी अड्डा, ससुराल जा रही थीं। जैसे ही इनका ऑटो भरथना थाने से कुछ दूरी पर पहुंचा तभी सामने से आ रही कार में ऑटो ने तेज टक्कर मार दी जिससे ऑटो में सवार तीन सगी बहनें सहित दो बच्चे घायल हो गए जबकि आगे टेंपो चालक के पास बैठा नगला भोज निवासी मनोज कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया घटना के दौरान कार और टेंपो चालक मौके से फरार हो गए। मृतक के भाई एजेंसी संचालक संजीव यादव ने बताया कि उनके छोटा भाई मनोज कुमार टेंपो में बैठकर इटावा आ रहा था तभी वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसकी मौत हो गई। मनोज की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम छा गया।
थाना प्रभारी अरिमर्दन सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।