राशन वितरण केन्द्र पर गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाये: श्रोत्रिय –
टीएल की बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने दिये निर्देश

राशन वितरण केन्द्र पर गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाये: श्रोत्रिय
–
टीएल की बैठक में कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने दिये निर्देश
टीकमगढ़ :कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुये जिले में पदस्थ्य अधिकारियों/कर्मचारियों की पदोन्नति से संबंधित जानकारी तत्परता से वरिष्ठ कार्यालय भेजना सुनिश्चित करें। तथा सभी विभाग अपने कर्मचारियों/अधिकारियों की जानकारी तैयार रखें तथा सीआर पक्रिया को पूर्ण करें। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि राशन वितरण की शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करायें तथा राशन वितरण में गड़बड़ी नहीं हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही अनियमितता पाये जाने पर राशन वितरण केन्द्र/दुकानों पर सख्त कार्यवाही की जाये। श्रोत्रिय ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुये लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाये। उन्होंने आयुष्मान भारत निरामय योजना की समीक्षा करते हुये सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि छात्रावासों व एमडीएम में भोजन की व्यवस्था अच्छी हो यह सुनिश्चित करें तथा समस्त विभाग ई-ऑफिस के माध्यम से फाईल संचालन की प्रगति बढ़ाये। उन्होंने सभी सी एम ओ को निर्देश दिए कि बारिश से यदि कहीं जलभराव है तो उसके निकास की समुचित व्यवस्था की जाये। तत्पश्चात उन्होंने जर्जर व मरम्मत योग्य स्कूलों की जांच कर निराकरण किये जाने हेतु निर्देश जारी किए। उन्होंने मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (संबल) अंतर्गत पात्रतानुसार सहायता प्रदान कराने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलान की लंबित शिकायतों की अधिकारिवार समीक्षा की तथा 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के लिये प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर निराकरण करायें। साथ ही उन्होंने माननीय न्यायालय में लंबित और कंटेम्प्ट प्रकरणों का शीघ्र जबाव प्रेषित करने के निर्देश दिए। सीएम कार्यालय, सीएम मोनीट से लंबित शिकायतों के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर पीएस चौहान, संयुक्त कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम जतारा संजय कुमार दुबे, तोमर, सीएमएचओ डॉ. शोभाराम रोशन, डीडी विटनरी डॉ. आरके जैन, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सौरभ तिवारी, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी रामबाबू गुप्ता, लोकसेवा प्रबंधक अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।