उत्तरप्रदेश
राजकीय गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व मे यात्रीयो की परिक्रमा 2025

बिग ब्रेकिंग न्यूज गोवर्धन
मथुरा उत्तर प्रदेश
ब्यूरों चीफ सूरज दीक्षित
राजकीय गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व मे यात्रीयो की परिक्रमा 2025
करते हुये यात्रियों का आना प्रारम्भ हो गया है और लग रहे जयकारे बोलो राधे राधे जयकारे लगे हुए
गुरु पूर्णिमा की परिक्रमा 6 जुलाई से 11जुलाई तक रहेगा जिसमें गोवर्धन पर्वत की सात कोस की जो की 21 किलो मीटर की परिक्रमा करते यात्री लगा रहे हैं प्रशासन की ओर सब इन्तजाम अच्छी तरह से यात्रीयो के लिए किए गए सब कार्यो में उचित रूप से इंतजाम किए गए हैं
परिक्रमा मे मे आए यात्रीयो का अपार और बरसात में भी यात्री लगा रहे हैं परिकम्मा जिससे यात्रियों को गोवर्धन मे अत्यधिक रुझान देखने को मिल रहा है