
रात्रि गश्ती में लापरवाही पर एसपी का एक्शन: 8 पुलिसकर्मियों का वेतन रोका, 2 को किया गया सम्मानित
पटना। एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह ने बुधवार की देर रात विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण किया और डायल 112 की गश्ती व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले आठ पुलिसकर्मियों और सैप जवानों को चिन्हित किया गया। इनमें से किसी की वर्दी से नेम प्लेट गायब थी, कोई बिना जूते के था, तो कोई कई दिनों से बिना दाढ़ी बनाए ड्यूटी कर रहा था। कुछ पुलिसकर्मी मोबाइल में व्यस्त भी पाए गए।
नौबतपुर, विक्रम, दुल्हिनबाजार, पालीगंज, खीड़ीमोड़, इमामगंज और पिपलावां थानों में की गई जांच में ये गड़बड़ियां उजागर हुईं। नौबतपुर में डायल 112 की गाड़ी में मौजूद महिला सिपाही मोबाइल में व्यस्त मिली, जबकि चालक की वर्दी से नेम प्लेट गायब था। विक्रम में सैप चालक सादे लिबास में था और महिला सिपाही बिना जूते के ड्यूटी कर रही थी। खीड़ीमोड़ में महिला सिपाही की वर्दी से नेम प्लेट नदारद थी। इमामगंज थाने में एक सिपाही चार–पांच दिनों से दाढ़ी नहीं बनाए मिला।
पिपलावां थाना में तैनात एक महिला एसआई की वर्दी पर नेम प्लेट नहीं थी, जबकि नौबतपुर में डायल 112 में तैनात एएसआई को लापरवाह पाया गया। एसपी ने सभी दोषी पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया और दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
वहीं दूसरी ओर, दुल्हिनबाजार के पुलिस अवर निरीक्षक फूलचंद्र कुमार और खीड़ीमोड़ के गृहरक्षक युगल कुमार को ड्यूटी में अनुशासित, चुस्त और मुस्तैद पाए जाने पर पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
एसपी भानू प्रताप सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई भी कोताही भविष्य में भारी पड़ेगी।