बिहार
Trending
“पटना सिटी में अपराध पर करारा प्रहार, एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने किया कांडों का खुलासा”

पटना सिटी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पटना सिटी-2 डॉ. गौरव कुमार ने आज एक प्रेस वार्ता के दौरान हाल ही में क्षेत्र में घटित कई आपराधिक कांडों का सफलतापूर्वक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम द्वारा की गई त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के फलस्वरूप अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि इन मामलों में चोरी, लूट और अन्य आपराधिक घटनाएं शामिल थीं, जिनमें पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।