
पटना सिटी। चौक थाना अंतर्गत चौक शिकारपुर इलाके में स्थित आशीर्वाद कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान का ताला तोड़कर भीतर घुसे और लाखों रुपये के मोबाइल फोन व अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर फरार हो गए।
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है, जिसमें कुछ संदिग्धों की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस संदिग्धों की पहचान में जुटी हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार चोरों ने पूरी योजना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है।
इस घटना से इलाके के व्यापारियों में दहशत और नाराज़गी का माहौल है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।