धनारी में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक साउंड व ताजियों को लेकर दिए सख्त निर्देश
संवाददाता
मोहम्मद इरफान
सम्भल उत्तर प्रदेश
धनारी में आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि और मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक साउंड व ताजियों को लेकर दिए सख्त निर्देश
संभल/धनारी। थाना धनारी में आगामी दो महत्वपूर्ण त्योहार महाशिवरात्रि और मोहर्रम को लेकर शुक्रवार को एक शांति समिति पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने की इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, क्षेत्र के ग्राम प्रधान, संभ्रांत नागरिक, धर्मगुरु और समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक में दोनों समुदायों के लोगों से आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की गई। पुलिस प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी ऐसा कृत्य या व्यवस्था न की जाए जिससे कानून व्यवस्था बाधित हो।
साउंड सिस्टम पर सख्त प्रतिबंध
सीओ आलोक कुमार सिद्धू ने कहा कि त्योहारों के दौरान तेज आवाज वाले डीजे, साउंड सिस्टम या डबल स्पीकर पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी को भी ऐसे साउंड उपकरण चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करते हों। उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति या संगठन बिना अनुमति के तेज ध्वनि वाले साउंड सिस्टम का प्रयोग करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध धारा आईपीसी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।” साथ ही यह भी बताया गया कि साउंड सिस्टम की अनुमति केवल तय मानकों के अनुरूप ही दी जाएगी, और उसके लिए समय सीमा भी निर्धारित की जाएगी।
मोहर्रम के ताजियों की ऊंचाई तय
थाना प्रभारी संजय कुमार ने मोहर्रम जुलूसों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निकाले जाने वाले ताजियों की ऊँचाई 12 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। यदि कोई ताजिया निर्धारित सीमा से अधिक ऊँचाई का पाया जाता है, तो आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जुलूस निकालने से पहले आयोजकों को स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जुलूस के रूट, समय और सहभागियों की संख्या की जानकारी पहले से देनी होगी।
सभी धर्मगुरुओं और समुदाय प्रतिनिधियों से संवाद
बैठक में दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं और समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी शांति और सौहार्द बनाए रखने का भरोसा दिलाया। सभी ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि फेक न्यूज, सोशल मीडिया अफवाहों या आपत्तिजनक पोस्ट पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने या साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश करने वालों पर आईटी एक्ट सहित सख्त धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा। सीओ ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्त की जाएगी। जरूरत पड़ने पर ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी निगरानी का भी सहारा लिया जाएगा। अंत में पुलिस अधिकारियों ने सभी लोगों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे थाना धनारी या सीओ ऑफिस से संपर्क करें।