मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर देखी स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति
चौबीस घंटे सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा द्वारा जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के निरीक्षण निरंतर किया जा रहे हैं। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओपीडी, भर्ती रोग इकाई, लेबर रूम मैटरनिटी ओटी, पीएनसी वार्ड, पोषण पुनर्वास केंद्र, नवजात शिशु स्टेबलाइजिंग यूनिट का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था के रिकार्ड्स की जांच की गई।दवाइयां के इंडेंट एवं स्टॉक की स्थिति, कोल्ड चैन मैनेजमेंट का अवलोकन किया गया।सीएमएचओ ने अस्पताल में स्थापित डेढ़ सौ एलपीएम के ऑक्सीजन प्लांट के संचालन और ऑक्सीजन की बिस्तरों तक सप्लाई की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने निर्देश दिए कि अस्पताल में 24 घंटे सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध रहे। माह में एक बार महिला एवं बाल विकास विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कुपोषित बच्चों की जानकारी लेकर उन्हें उपचार के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया जाए।