✅ *आगामी त्यौहार मोहर्रम व श्रावण मास को लेकर थाना श्यामदेउरवा में शांति समिति की बैठक:* *डीएम-एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश*
*महराजगंज:* आगामी त्यौहार मोहर्रम तथा श्रावण मास के दृष्टिगत मंगलवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना श्यामदेउरवा प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने की।
जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक है। उन्होंने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। अफवाहों से बचने का संदेश भी दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि ताजिया की ऊंचाई पारंपरिक मानकों के अनुरूप होनी चाहिए साथ ही ताजिया उन्हीं परंपरागत स्थलों पर रखे जाएंगे, जहां पूर्व के वर्षों में रखे जाते रहे हैं। उप जिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों को ताजिया जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जुलूस मार्गों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। प्रशासन ने नागरिकों से किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत संपर्क करने को कहा। प्रबुद्ध जनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पुलिस बल मुस्तैद है। अफवाहों पर ध्यान ना दें।
बैठक में उपस्थित दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी सहित विभिन्न अधिकारीगण व गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
*सोशल मीडिया सेल*
*महराजगंज पुलिस*