Bhopal

मैं स्वयं सभी तहसील कोर्ट का निरीक्षण करूंगा,कलेक्टर के भिक्षावृत्ति,जल संरक्षण और अवैध वाहनों पर सख्ती के निर्देश

तीस जून के पूर्व करें जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य को

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक टीएल बैठक आयोजित की गई। टीएल बैठक में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को जिले में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। भिक्षावृत्ति करने वाले भिक्षुओं को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेजने की कार्यवाही करने निर्देशित किया। उन्होने राजस्व संबंधित लंबित प्रकरण, सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा में प्राप्त विभागीय पत्रों तथा शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान मोड में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलों को रिकॉर्ड दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं सभी तहसील कोर्ट का निरीक्षण करूंगा। कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुए जिले के जल स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य को 30 जून के पूर्व करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी ने बताया कि भोपाल जिले में 700 से अधिक खेत, तालाब एवं भोपाल की सभी ग्राम पंचायतों में डगवेल का निर्माण कार्य जारी है। इसके साथ ही वृक्षारोपण के लिए सभी विभागों को पौधें लगाने के पूर्व लक्ष्य के अनुरूप गढ्ढ़े कर तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वन विभाग भोपाल के द्वारा लगभग साढ़े पांच लाख पौधारोपण किए जाएंगे जिसकी तैयारियां कर ली गई है। खनिज विभाग के तालाबों की फैंसिंग कर चारों तरफ वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वर्षा पूर्व सभी एसडीएम को बाढ़ राहत की तैयारियों की बैठक कर आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने आरटीओ को निर्देशित किया कि एसडीएम, पुलिस के साथ संयुक्त दल बनाकर वाहनों की फिटनेस एवं अन्य पैरामीटर पर संघन जांच अभियान चलाए। इसके साथ ही जिले में अलग- अलग मार्गो पर कंडम वाहनों को हटाने, रात्रि में ध्वनि प्रदूषण करने वाली मोडिफाइड कार एवं बाईक पर सख्त कार्यवाही कर जप्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही कर राजसात करने के लिए निर्देशित किया गया।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button