Bhopaljammu and kashmirJammu and Kashmir NewsLIVE TVMaharashtraSitapurअपराधआयुर्वेदउत्तरप्रदेशओडिशाकर्नाटकखेलछत्तीसगढ़जम्मू और कश्मीरजम्मू/कश्मीरदिल्लीदेशनई दिल्ली

*
जनपद, महाराजगंज**दिनांक, 14, जून, 2025*
________________

आज दिनांक 14 जून 2025 को *रुद्रा इंस्टीट्यूट टेक्निकल डिग्री कॉलेज थाना कोतवाली, जनपद महराजगंज,* में एक *साइबर जागरूकता* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को साइबर अपराधों, विशेष रूप से *डिजिटल अरेस्ट और साइबर* फ्रॉड से बचाव के प्रति जागरूक करना था। साथ ही, नए कानूनों के बारे में जानकारी प्रदान करना और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग को प्रोत्साहित करना था।

📍 *साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किया गया जागरूक* 📍

छात्रों को विभिन्न प्रकार के साइबर फ्रॉड जैसे फिशिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, और सोशल मीडिया स्कैम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बताया गया कि साइबर अपराधी अक्सर लालच, डर, या भ्रामक जानकारी का उपयोग करके लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। उदाहरण के लिए, फर्जी लिंक, नकली ईमेल, या अनजान कॉल्स के माध्यम से ठगी की जाती है।

 

बताया गया कि *डिजिटल अरेस्ट* एक ऐसा स्कैम है जिसमें अपराधी खुद को पुलिस, सीबीआई, या अन्य सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को डराते हैं और धमकी देकर पैसे वसूलते हैं।

कार्यक्रम में स्पष्ट किया गया कि कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है। यह पूरी तरह से साइबर अपराधियों द्वारा बनाया गया भ्रम है। छात्रों को सलाह दी गई कि ऐसी कॉल्स या वीडियो कॉल्स पर विश्वास न करें और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें।

Maharajganj Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sunil Kumar Jaiswal

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button