ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : ग्राम धमनपानी में पानी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। मंडला जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मोहगांव अन्तर्गत ग्राम पंचायत चुभावल के पोषक ग्राम धमनपानी में पानी चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्रामीणों के साथ मिलकर ग्राम क़ी कार्य योजना तैयार करते हुए रिचार्ज स्ट्रक्चर, खेत तालाब, डगवेल रिचार्ज पिट, सामुदायिक सोकपिट, रूफ वाटर हार्वेस्टिंग, फलदार वृक्षारोपण आदि जल संवर्धन के कार्य कराये जाने हेतु विस्तृत चर्चा क़ी गई। पानी चौपाल कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा जल संरक्षण – जल संबर्धन से संबंधित पेंटिंग तैयार किया गया। खेत तालाब का भूमिपूजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद सदस्य हलकु सिंह परस्ते, सहायक यंत्री, एपीओ नरेगा, पीएचई, सब इंजीनियर, सचिव, जीआरएस एवं ग्रामवासियों उपस्थित थे।

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button