
रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
आज होरीलाडीह सुन्नी वक्फ बोर्ड कब्रिस्तान की जर्जर जनाजागाह को शहीद किया गया और उसकी जगह बड़ी क्षमता वाला भव्य जनाजागाह झरिया विधायिका माननीय पूर्णिमा नीरज सिंह की अनुशंसा पर बनाया जाएगा। माननीय विधायिका ने बहुत जल्द जनाजा गाह बनाने का भरोसा दिलाया है। साथ ही साथ माननीय विधायिका की अनुशंसा पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान की पूरा घेराबंदी बहुत जल्द की जाएगी।बैठक में शामिल पार्षद एकता मंच के पूर्व अध्यक्ष रुस्तम अंसारी ने कब्रिस्तान के सौंदर्यकरण के लिए निगम आयुक्त से वार्ता करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदर मुजीब अंसारी ने की। बैठक में मुख्य रुप से सरफराज आलम, शेख सुल्तान, हलीम अंसारी, साहिर खान, फैज अहमद, शेख सफी, मोहम्मद शाहबाज, सईद अंसारी, शाहनवाज खान, मुबारक आलम, फरीद फरीदी, मकसूद आलम, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद लारा, शकील अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।