ब्रेकिंग न्यूज़

मंडल-धनबाद : ऑपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान में बड़ी सफलता

👉अंतरजिला मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार – 11 मोबाइल बरामद

धनबाद। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में चलाए गए ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेल यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया गया। 25-26 अगस्त की रात धनबाद RPF, CIB/DHN और GRP की संयुक्त टीम ने 6 आरोपितों को चोरी किए गए 7 मोबाइल के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आसनसोल से गया तक ट्रेनों में संगठित होकर चोरी की वारदात अंजाम देते हैं।

गुड्डू शेख के घर से 4 मोबाइल बरामद, आरोपी फरार

गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर देवघर के मधुपुर स्थित लालगढ़ मोहल्ले में छापेमारी की गई, जहां से 4 और मोबाइल बरामद हुए। हालांकि मुख्य सरगना गुड्डू शेख मौके से फरार हो गया। कुल 11 स्मार्टफोन (मूल्य ₹1.65 लाख) जब्त किए गए।

👉गिरफ्तार आरोपी

1. मोहम्मद साबिर खान (19) – आसनसोल, पश्चिम बंगाल

2. मोहम्मद निहाल (29) – मधुपुर, देवघर

3. अमर कुमार दास उर्फ रिजवान (22) – मधुपुर, देवघर

4. मोहम्मद अल्ताफ अंसारी उर्फ विक्कू (30) – मधुपुर, देवघर

5. गुलजार खान (32) – वासेपुर, धनबाद

6. मोहम्मद सिराज (32) – गिरिडीह

फरार आरोपी

गुड्डू शेख (32) – लालगढ़, मधुपुर, देवघर

बरामद मोबाइल

Moto G32, Samsung Galaxy M11, Vivo T1 5G, Techno Spark, Realme 7i, Redmi, Realme RMX1941, Realme C2, Realme RMX3501, Realme RMX1811, Redmi Y2।

आपराधिक इतिहास

अमर दास उर्फ रिजवान, मोहम्मद साबिर खान और मोहम्मद अल्ताफ अंसारी पर पहले से कई मामले दर्ज।

अन्य आरोपियों के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला।

कांड संख्या

राजकीय रेल थाना धनबाद में कांड संख्या 81/25, दिनांक 26/08/25 U/S – 112, 317(4), 317(5), 3(5) BNS दर्ज किया गया।

गश्ती दल में शामिल अधिकारी

IPF अजय प्रकाश, IPF अरविंद कुमार राम समेत कुल 15 RPF, CIB और GRP कर्मियों की टीम ने अभियान को सफल बनाया।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button