Rajasthan News : हिंदू नव वर्ष धूमधाम से बनाएगा ब्राह्मण समाज

ब्यूरो प्रमुख महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान
आबूरोड दो हजार ध्वज और केसरिया झंडे बाट दिलाया संकल्प ब्राह्मण समाज आबूरोड ने हिंदू नव वर्ष को धूमधाम ओर हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय किया ब्राह्मण समाज आबू रोड के अध्यक्ष अमित जोशी और नव वर्ष संकल्प समिति के मनीष परसाई ज्योतिर्मय शर्मा दिलीप पांडे आदि ने बताया कि नव वर्ष आयोजन को भव्य बनाने के लिए समाज के द्वारा एक विशेष कार्य योजना बनाई गई इस अवसर पर होली इसमें मिलन समारोह में उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं को 2000 से अधिक ध्वज व केसरिया झंडे का वितरण किया गया जो सभी विप्रबंधु अपने-अपने घरों पर लगाकर नव वर्ष का संकल्प लेंगे समाज के अध्यक्ष अमित जोशी ने बताया कि हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर सभी विप्र बंधु अपने अपने घरों पर ध्वजा फहराएगे घर द्वार पर वंदनवार लगाएगे सांयकाल घर के द्वार पर पांच दीपक प्रज्वलित करेंगे कार्यक्रम की रूपरेखा और आयोजन के महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजन समिति के ज्योतिर्मय शर्मा दिलीप पांडे प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का एकमात्र उद्देश्य समाज के युवा पीढ़ी को जागृत करना है कि हम एक हिंदू संस्कृति के प्रेरक हैं और हमें भाईचारे की राह पर आगे बढ़कर हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाना है इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य गोपाल शर्मा उमेश छगानी के के मिश्रा दिलीप शर्मा आलोक गौड़ नवल शर्मा संतोष भारद्वाज बृजमोहन शर्मा रमेश वैष्णव सुनील ख़ोत निमेष रावल राकेश पुरोहित राजन वशिष्ठ पुनिल छंगानी महिला विंग की मधु पांडे अलका शर्मा शकुंतला बाजपेई कल्पना रेखा शर्मा हेमेंद्र शर्मा राजन वशिष्ठ बनवारी ओझा गणेश आचार्य सतनारायण शर्मा सहित सैकड़ो विप्र बंधु उपस्थित थे।