Uttar Pradesh News : कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

रिपोर्टर प्रदीप कुमार वर्मा गोण्डा उत्तर प्रदेश
कृषि विभाग के सौजन्य से आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 12 मार्च 2025 दिन बुधवार को चयनित उन्नत कृषि ग्राम ललकपुर विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा में आयोजित कृषक- वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. एस.के.वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा किया गया। उन्होंने कृषकों से कृषि विविधीकरण अपनाने का आवाह्न किया। उन्होंने बताया कि कृषि विविधीकरण के अंतर्गत पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन आदि को अपनाकर किसान भाई अतिरिक्त प्राप्त कर सकते हैं । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं सरसों गन्ना की फसल में समसामयिक कार्य, उर्द मूंग की खेती, मोटे अनाजों की खेती,डॉ. डी.के.श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने खेती के साथ पशुपालन को जरूरी बताया। उन्होंने पशु टीकाकरण की जानकारी दी। डॉ. अजीत सिंह वत्स वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल सुरक्षा ने बीज शोधन एवं बीज उपचार, मशरुम उत्पादन, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने फल सब्जी की पोध तैयार करने व रोपण करने की जानकारी दी। डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण का महत्व एवं मृदा परीक्षण की सिफारिश के अनुसार खाद एवं उर्वरकों का संतुलित प्रयोग,डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक ने मत्स्य पालन कर रोजगार अपनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन के लिए सरकारी सुविधा प्राप्त करने हेतु मत्स्य विभाग विकास भवन जनपद गोंडा से संपर्क कर सकते हैं ।
कृषक- वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम में कृषकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विज्ञानिकों द्वारा समाधान किया गया । इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों राजेश कुमार वर्मा, राधेश्याम मिश्रा, रामसागर वर्मा, रामशंकर वर्मा आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की।