Uttar Pradesh News : सीतापुर में हुई पत्रकार की निर्मम हत्या से पत्रकारों मे आक्रोश व्याप्त

ब्यूरो चीफ विजय कुमार साहू जिला महोबा उत्तर प्रदेश
महोबा। यू पी जर्नलिस्ट एसोसियेशन के बैनर तले 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों ने यूपी के सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हुई निर्मम हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी को सौंपा है। जिसमें पीड़ति परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार को एक सरकारी नौकरी और मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर दोषियों को फाँसी की सजा सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के ने महोली सीतापुर जिले में बीते दिनों दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर की गई निर्मम हत्या से महोबा जनपद के पत्रकारों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। एकत्रित हुए सैकड़ों पत्रकारों ने एक सुर में घटना की निंदा करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में एक शांतिपूर्ण विरोध जता मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन आज यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी को सौंपा गया, जिसमें हत्या में संलिप्त दोषियों की गिरफ्तारी कर सख्त सजा दिलवाए जाने, मृतक पत्रकार साथी के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि,आश्रित पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने, बच्चों को निशुल्क शिक्षा, माता पिता को निशुल्क उपचार सुविधाएं दिए जाने एवं समूचे पत्रकार साथियों को जनप्रतिनिधियों की तर्ज पर शस्त्र लाइसेंस वरीयता क्रम में दिए जाने की मांग के साथ प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की भांति पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से की गई।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया हैं कि जिस तरीके से प्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर हमलों के मामले सामने आ रहे हैं, इससे पत्रकार वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पत्रकारों ने सीतापुर मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देकर नजीर पेश करने सहित पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की है। इस दौरान यू पी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महेंद्र द्विवेदी, संरक्षक संजय मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी, प्रकाश सक्सेना, संयोजक विराग pachurai, महामंत्री सुमित तिवारी, मयंक मिश्रा, उपाध्यक्ष आनंद तिवारी, योगेश चौबे, आलोक शर्मा, राजीव तिवारी, रामगोपाल अग्रवाल, सीताराम सोनी, इलियास अहमद, अखिलेश द्विवेदी, विपिन तिवारी, कुलदीप मिश्रा, पवन सोनी सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे