ब्रेकिंग न्यूज़

लोक रंग संगीत समिति देवरीखुर्द द्वारा पहली बार महिला दिवस पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

 संवाददाता राकेश सिंह ठाकुर

मुख्य अतिथि पूजा विधानी महापौर बिलासपुर, अध्यक्षता आशा सुबोध अध्यक्ष लोक रंग संगीत समिति देवरीखुर्द एवं विशिष्ट अतिथि सृष्टि सिंह पत्रकार, पूजा प्रजापति समाज सेविका, अन्नपूर्णा ध्रुव समाज सेविका, खुर्शीद अहमद पुलिस विभाग, प्रतिज्ञा सिंह अधिवक्ता, लीला रेड्डी रिटा ए एस आई उपस्थित रहे।
**
इस अवसर पर 30 से अधिक विधवा महिलाओं का मुख्य अतिथि पूजा विधानी के कर द्वारा सम्मानित किया गया।
**
कराते प्रशिक्षिका स्नेहा सोनी के नेतृत्व में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कराते कला का प्रदर्शन किया गया
**


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूजा विधानी महापौर ने कहा कि हम मां है और मां होकर भी हम ही बेटी और बेटा में भेदभाव करते है बेटा को कुल का दीपक और बेटी को पराया धन मानते है और इसलिए बेटा की पढ़ाई लिखाई एवं स्वास्थ्य और खान पान पर विशेष ध्यान देते है और बेटियों पर केवल औपचारिकता पूरी करते है। अतः हम महिलाओं को इसमें सुधार करने की जरूरत है कि हम बेटी और बेटा को बराबर परवरिश करे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आशा सुबोध ने कहा कि हम महिलाओं को हर क्षेत्र में मजबूत बनना होगा और इसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है।
विशेष अतिथि सृष्टि सिंह पत्रकार ने कहा कि हम महिलाओं को अपनी आजादी को बना कर रखना है और हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है लेकिन अपने करेक्टर को बनाए भी रखना है।
कार्यक्रम को खुर्शीद अहमद, लीला रेड्डी, पूजा प्रजापति, अन्नपुर्णा ध्रुव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम संचालन
कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक श्याम मूरत कौशिक ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शशिकला सिंह, अमिता जाटव, आरती यादव, पुष्पा योगी, निशा चेलकर, रेखा टांडे, मधु साहू, सरिता रात्रें, मंजू मेरसा, कांति देवांगन, राव आंटी, कु स्नेहा सोनी,आसिफ भाई, संदीप कुमार, बिहारी लाल, राम प्रसाद केवट एवं कु लक्ष्मी कहार ग्रुप की बालिकाओं का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button