Punjab News : लायंस क्लब जीरकपुर एलीट द्वारा सर्वसम्मति से नई टीम का चयन *पुष्पिंदर मेहता बने क्लब के नए अध्यक्ष

रिपोर्टर महिंदर सिंह मोहाली पंजाब
जीरकपुर, 12 मार्च:- लायंस क्लब जीरकपुर एलीट की नई टीम का चयन सर्वसम्मति से हुआ। लायंस इंटरनेशनल रीजन चेयरमैन कृष्णपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लायन पुष्पिंदर मेहता भागवासी को सर्वसम्मति से वर्ष-2025-26 के लिए अध्यक्ष चुना गया।
रीज़न के सचिव सनंत भारद्वाज ने बताया कि नव चयनित टीम में लायन डिंपी गुप्ता चार्टर अध्यक्ष, बिक्रमजीत सिंह मान कोषाध्यक्ष और लायन गुरप्रीत कौर को सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह पवन बंसल उपाध्यक्ष, जसविंदर सिंह लोंगिया उपाध्यक्ष-2, क्लब समन्वयक हरप्रीत सिंह टिंकू, सर्विस चेयरपर्सन जसमेर राणा, प्रोजेक्ट चेयरमैन आर.जे. सिंह, सदस्यता अध्यक्ष डॉ. आदित्य नियोगी, टेमर अजय राणा और लक्की मखीजा को क्लब एडमिनिस्ट्रेटर चुना गया।
इस मौके पर रीजन चेयरपर्सन कृष्णपाल शर्मा ने नवचयनित टीम को बधाई दी और उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रीजन के तहत एक दर्जन से अधिक लायंस क्लब पूरी तरह से जनकल्याण के कार्यों में लगे हुए हैं. इस अवसर पर उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
क्लब के नए अध्यक्ष पुष्पिंदर मेहता ने क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दिया कि वे सौंपी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए क्लब की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।