ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News : खलिहान में रखी फसल में लगी आग

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश

मंडला। मोहगांव थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुड़गांव के पोषक ग्राम डोंगरगांव के भड़गा टोला में आग लगने से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। आग शनिवार की शाम खलिहान पर रखी बटरी व पैरा की खरी में लगी है। घर पर काम व्यस्त महिला ने जब खलिहान से धुआ उठता देखा तो आस पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। घटना में हिरिया बाई, हिरा सिंह की 7 एकड़ की फसल बटरी खलिहान में रखी हुई थी जो आग की भेंट चढ़ गई। कुछ पैरा रखा था उसमें भी आग लगी है। एक सीजन की फसल पकने के बाद नष्ट होने से किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है। आसपास के लोगों ने खलिहान पर धुंआ देखकर मदद की गुहार लगाई। अपने निजी साधन से बुझाने का प्रयास भी किया गया। गांव तक रोड की व्यवस्था न होने की वजह से अग्निशामक वाहन को नहीं बुलाया जा सका। मोहल्ले की बसाहट काफी पुरानी है लेकिन मार्ग संकरा है। जिससे कोई भी वाहन अंदर तक नहीं पहुंच सकता। भड़गा टोला में लोग सड़क के लिए तरस रहे हैं। यहां आवास बनाने के लिए निर्माण सामग्री भी घर तक नहीं पहुंच पाती। एम्बुलेंस का लाभ भी नहीं मिल पाता है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button