Uttar Pradesh News : फातिहा में कराया गया रोजा इफ्तार सूफी अंसारी मियां

रिपोर्टर वसी उद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा ताजगंज कोलिहाई स्थित मोहम्मद अली सूफी अंसारी मियां लियाकती के निवास पर हजरत लियाकत हुसैन शाह उर्फ मुन्ने मियां रहमतुल्ला आले की फातिहा का आयोजन किया गया वही रमजान उल मुबारक के दूसरे रोजे पर फातिहा के बाद रोजा इफ्तार का आयोजन भी किया गया बाद नमाज असर फातिहा पढ़ी गई वही रोजा इफ्तार के समय मगरिब के दरमियान रोज स्टार भी कराया गया आए हुए मुरीदन से सूफी अंसारी मियां लियाकती ने कहा कि आज रमजान उल मुबारक का महीना शुरू हो चुका है जिसमें अल्लाह तबारक ताला अपने बंदों के लिए अपने रहमत बरकत के खजाने खोल देता है क्योंकि यही एक महीना ऐसा है जो कि अल्लाह तबारक ताला को बहुत ज्यादा पसंद है इस महीने में इबादत रोजा अल्लाह का बंदा सिर्फ अल्लाह के लिए ही रखता है अल्लाह तबारक ताला अपने बंदों से इतनी मोहब्बत करता है कि रोजा खोलने का जो समय होता है उसे समय अपने बंदे के करीब ऐसा आ जाता है कि मानव जैसे की अल्लाह तबारक ताला हम सभी के सामने बैठा हो और हमारी दुआओं को सुन रहा हो जो रोजेदार बांदा रोज की हालत में अल्लाह तबारक ताला से जो भी दुआ करता है अल्लाह तबारक ताला अपने उसे बंदे की वह दुआ कबूल करता है रमजान उल मुबारक के पूरे महीने में अल्लाह तबारक ताला ने 20 रमजान से लेकर 28 रमजान तक पांच राते शबे कद्र वाली रातें रखी है की जो बांदा इन रातों में अल्लाह की इबादत करता है और इन रातों में अल्लाह तबारक ताला ने अपने उसे बंदे की इबादत को कबूल कर लिया तो हम सभी अल्लाह के बंदों की मगफिरत भी अल्लाह तबारक ताला कर देता है इसीलिए हम सभी गुनहगारों को माहे रमजान उल मुबारक के पूरे महीने में कोई भी रोजा नहीं छोड़ना चाहिए और ना ही अल्लाह की इबादत को छोड़ना चाहिए तभी जाकर अल्लाह तबारक ताला हम सभी गुनहगारों से राजी होगा फातिहा में मुख्य रूप से पीरजादा मोहम्मद नाजिम लियाजति मोहम्मद खुसरो अंसारीवी मोहम्मद जुनेद अंसारी मोहम्मद कासिम अंसारी मोहम्मद रेहान अंसारी सूफी इस्लाम मियां अंसार वी मुरादाबादी सूफी जमाल अंसारी मुरादाबाद सूफी आबिद अंसार वी सूफी नदीम भाई अंसार मोनू भाई फंसा हाथी साकिर भाई अंसार हाजी फहीम अंसार वी इकबाल भाई जावेद जाकिर भाई जावेदी आदि लोग शामिल रहे