अपराधराज्यहिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh News PS संगड़ाह के पिड़ियाधार गांव में चरस के साथ पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह सिरमौर हिमाचल प्रदेश
थाना संगड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव पिड़ियाधार के समीप गत रात्रि 1 युवक को 91 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान इसी क्षेत्र के गांव कुफ्टू के सुभाष पुत्र कर्म दास के रूप में हुई है। DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि, मामले की तहकीकात जारी है।


Subscribe to my channel