ब्रेकिंग न्यूज़

कलाकार अभिनेता मोहम्मद फैज अंसारी जी का नाम डॉक्युमेंट्स में गलत हो जाने की वजह से आई परेशानियां।

कलाकार मोहम्मद फैज अंसारी जिनका असली नाम केवल मोहम्मद फैज है।जिसमें केवल एक उपनाम अंसारी गलती से जुड़ गया।जिसकी वजह से कलाकार मोहम्मद फैज जी को अपने दस्तावेज बनवाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।समाचार में यह विज्ञापन देने का उद्देश्य है कि इनको इनके असली और पूरे नाम मोहम्मद फैज से ही जाना जाए।कारण बस यही है इनकी स्कूल मार्कशीट में मोहम्मद फैज अंसारी नाम है और आधार कार्ड में मोहम्मद फैज।इसलिए इनका मानना है कि आधार कार्ड और पन कार्ड के अनुसार ही इनका और भी अन्य कोई डॉक्युमेंट्स मोहम्मद फैज के नाम से ही बने।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button