Uttar Pradesh News : ताजमहल पर फिर उठा सवालिया निशान
रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा विश्व की नंबर वन इमारत ताजमहल में सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाना एक आम बात हो गई है प्रतिदिन कोई ना कोई सुरक्षा में चूक होने के कारण ताजमहल की सुरक्षा एजेंसियां सवालिया निशान के घेरे में रहती हैं आज ताजमहल के अंदर प्रमोशन बैनर की एंट्री कैसे हो गई वही ताजमहल के सामने फोटो शूट होना एवं वीडियो शूट होना सवालिया निशान के घेरे में आता है जबकि ताजमहल के अंदर यह सभी प्रतिबंध चीजों के दायरे में आता है सुरक्षा एवं तलाशी लेने वाले सीआईएफ ए एस आई टूरिज्म विभाग इत्यादि जिस तरह की सुरक्षा ताजमहल स्मारक की करने का दवा करती हैं वह आज इस बैनर का वीडियो एवं फोटोशूट होने से सुरक्षा की पोल खुल गई किसी यूनिवर्सिटी के प्रमोशन का बैनर कैसे अंदर पहुंच गया यह सवाल उठाना लाजमी है कितना बड़ा ताजमहल में काम हो गया इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ताजमहल के सभी द्वारों पर चेकिंग तो बड़ी ही मुस्तादी से की जाती है लेकिन यह यह चूक कैसे हो गई कि किसी यूनिवर्सिटी के बैनर का प्रमोशन ताजमहल के अंदर किसने करने की इजाजत इन पर्यटकों को दे दी यह सवाल उठाना इलाज भी है