ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के धनबाद आगमन पर भव्य स्वागत

ब्यूरो चीफ मिथिलेश पांडे धनबाद झारखंड

धनबाद। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के धनबाद आगमन पर उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने बरवाअड्डा हवाईअड्डे पर पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री का यह दौरा झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 53वें स्थापना दिवस समारोह के तहत हुआ, जिसका आयोजन गोल्फ ग्राउंड में किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन का *मुकुट एवं माला पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

स्वागत समारोह के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएफओ विकास पालीवाल, डीसीएलआर दिलीप कुमार महतो, सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नियाज अहमद, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, डीएसपी (मुख्यालय-1) शंकर कामती समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के इतिहास, पार्टी की उपलब्धियों एवं राज्य के विकास को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने झारखंड के विकास में जनता की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।

झामुमो के इस स्थापना दिवस समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में राजनीतिक उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button