ब्रेकिंग न्यूज़
Rajasthan News : माउंट आबू 242 वी, महर्षि नवल जयंती के उपलक्ष में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता
रिपोर्टर महावीर चन्द्र आबूरोड राजस्थान
माउंट आबू इस फुटबाल प्रतियोगिता का माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में खेला जा रहा है फाइनल मैच, ग्रीन स्टार वर्सेस सितारा क्लब ए के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है इस प्रतियोगिता को देखने के लिए मुख्य अतिथि शिवकुमार डीआईजी सीआरपीएफ एवं प्रवीण चौहान A.C.J.M कोर्ट के मजिस्ट्रेट एवं मांगीलाल काबरा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश थिगर एवं उमेद सिंह, दिनेश हंस एवं धीरज बेरवाल एवं आशीष बेरवाल एवं वीर विक्रम चौहान एवं संतोष हंस एवं लक्ष्मण जैसवाल एव ओम प्रकाश चौहान एव संजय चौहान एव राहुल,आथे खेल की समाप्ति तक सितारा क्लब ऐ तीन गोल की बढ़त बनाए हुए हैं इस टूर्नामेंट के फाइनल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे।