झारखंडब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनराज्य

Jharkhand News मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा द्वारा 11 जोड़ों आदिवासियों का सामूहिक विवाह

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड

धनबाद: मारवाड़ी महिला समिति हीरक शाखा द्वारा आज आपनो घर परिसर मे 11 जोड़ा आदिवासियों का सामूहिक विवाह किया गया।
11 जोड़ें वनवासियों का वैदिक मंत्रोचार के बीच सनातनी परंपरा के तहत सामूहिक विवाह कराया। विवाह के पूर्व बारात निकाली गई और इसमें मारवाड़ी महिलाओं ने नृत्य कर जश्न मनाया। इसके बाद आपणो घर परिसर में बनाए गए 11 मंडप में शादी की परंपरा का निर्वाह किया गया। मारवाड़ी समाज के 11 गणमान्य लोगों ने सपत्नीक कन्यादान की रस्म अदायगी की। कार्यक्रम में मारवाड़ी समाज के गणमान्य लोगों के अलावा वर वधू पक्ष के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। बारातियों के स्वागत की व्यवस्था सम्मेलन ने की थी।
कार्यक्रम के दौरान महिला समिति के सदस्यों द्वारा बेहतर कार्य करने वाले महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर समिति के प्रांतीय अध्यक्ष मंजू खंडेलवाल, प्रांतीय सचिव प्रभा पाडिया, कोषाध्यक्ष सुशीला खीरवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेणु दुदानी, सुनीता बंसल, सरोज सरिया, भाजपा नेता हरि प्रकाश लाटा, राजू खेतान, रामप्रसाद कटेसरिया, कृष्ण गोपाल अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल, विजेता अग्रवाल ज्योति बूबना, अलका मित्तल, डोली झुनझुनवाला, शिल्पा झुनझुनवाला, आशा डोकानिया अनीता अग्रवाल रितु मित्तल सुनीता पसारी निधि भुवानिया ज्योति तुलसियान खुशबू गढयान रचना अग्रवाल वर्षा गोयल माधवी शर्मा अंजू गुप्ता योगेंद्र तुलसियान प्रकाश सांवरिया सुनील अग्रवाल विजय पिलानिया आदि मौजूद थे। संस्थापक अध्यक्ष साधना देवरालिया ने जानकारी देते बताई की पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों से 11 जोड़ी आदिवासी का विवाह आज किया गया। सामूहिक विवाह में शाखा अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजेता अग्रवाल, सचिव सपना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष वृंदा तायल व अन्य सदस्य उपस्थित थी

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button