ब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News जी बी आई एस ने बेटियों की लोहड़ी मनाई

रिपोर्टर मोहम्मद दानिश पटियाला पंजाब

दिनांक 13 जनवरी 2025, दिन सोमवार को नाभा स्थित जी बी इंटरनैशनल स्कूल में स्कूल डायरेक्टर अंशु बांसल जी के नेतृत्व में लोहड़ी महोत्सव धूमधाम से मनाया गयाl विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समूचे स्टाफ के साथ इस पर्व का आनंद उठायाl अंशु बांसल जी ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित कर सभी बच्चों को आशीर्वाद दियाl सामूहिक रूप से लोहड़ी की अग्नि की परिक्रमा की गईl ‘सुंदर मुंदरिए होए’ गीत से विद्यालय का वातावरण गुंजायमान हो गयाl तत्पश्चात बच्चों में मूँगफली और रेवड़ियाँ आदि चीजे़ं बाँटी गईंl स्कूल प्रधानाचार्या पूनम रानी जी ने बच्चों को लोहड़ी पर्व को मनाने के पीछे छिपी कथा को बताते हुए व लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सेवा भाव रखने की बात कहीl अंशु बांसल जी ने बेटियों को समाज में समानता का अधिकार दिलाने और राज्य के लिंग अनुपात में सुधार के लिए बेटियों की लोहड़ी मनाना आवश्यक बताया । उन्होंने कहा कि आज कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है जहाँ बेटियों का योगदान न हो, इसलिए बेटियों को बेटों के बराबर का माहौल देना सभी की जिम्मेदारी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button