Uttar Pradesh News वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट थाना बड़ागांव में नहर के पास महिला का शव मिलने से मचा हड़कंप, लूट के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट थाना बड़ागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अपराधियों ने महिला की हत्या कर उसका शव नहर के पुलिया के नीचे फेंक दिया था। पहचान छुपाने के लिए महिला के सिर और चेहरे पर पत्थरों से वार किए गए थे।घटनास्थल पर मिले शुरुआती सबूतों के अनुसार, महिला के शरीर पर कोई गहने नहीं थे, जिससे लूट की आशंका जताई जा रही है। खेतों में काम कर रहे एक युवक ने शव और खून के निशान देखकर गांववालों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कीडीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि मौत के सही कारण और समय का पता लगाया जा सके। महिला की पहचान के लिए उसकी तस्वीर सोशल मीडिया और आसपास के गांवों में भेजी गई है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।