ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News : वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट थाना लंका बीएचयू गेट के पास वैगन आर कार ने 6 साल की बच्ची को मारी टक्कर, भागते समय पब्लिक ने दो कार सवारों को पकड़ा.

रिपोर्टर निखिलेश कुमार मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश

 

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट थाना लंका काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित गोवर्धनपुर गेट के पास एक अनियंत्रित वैगन आर कार ने खेल रही बच्ची को टक्कर मार दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान सुरभि (उम्र- लगभग 6 वर्ष) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएचयू में रहने वाले कुंदन वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल हिंदू स्कूल में राजगीर मिस्त्री के रूप में कार्यरत हैं। उनकी बच्ची मंगलवार को खेल रही थी। अचानक से कार ने बच्ची को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर कार गड्ढे में फंस गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और उसमें सवार दो व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस चौकी पर सौंप दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने कार और उसमें सवार तीन व्यक्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना लंका बीएचयू पुलिस चौकी इंचार्ज शिवांकर मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, और घायल बच्ची का इलाज जारी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button