ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News : एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर आयोजित

500 अभ्यर्थियों में से 225 का रोजगार एवं 50 का अप्रेंटिसशिप के रूप में प्रारम्भिक चयन हुआ

रिपोर्टर मोहम्मद अनीश सिरोही राजस्थान

 

सिरोही,10 जनवरी। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग सिरोही द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल प्रशिक्षण एवं शिक्षुता के बेहतर अवसरों का सीधा लाभ प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर , सिरोही में एक रोजगार सहायता शिविर आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल के कर कमलों से हुआ और इस मौके पर उन्होंने आशार्थियों को घर का मोह छोड़कर रोजगार में अपना हुनर दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा अपने कौशल में निखार लाने के लिए प्रेरित किया।
इस रोजगार मेले मे अडानी ग्रीन एनर्जी लि. भूज, टापसन एनर्जी लि. अहमदाबाद, यश सॉल्यूशन लि. अहमदाबाद, टिमलीज डिग्री लि. अहमदाबाद, एमपी.फाइनेंस लि. सिरोही, श्री विश्वकर्मा आई.टी.आई बरलूट, एन.एन.बी प्राइवेट लि. सरूपगंज, मोर्डन इन्सुलेटर प्रा. लि. आबूरोड, एसबीआई आरसेटी सिरोही, स्टेप एकेडमी उदयपुर, एस.आई.एस सिक्युरिटी प्रा.लि.उदयपुर, एलआईसी सिरोही ने भाग लिया। उपस्थित 500 अभ्यार्थियों में से 225 का रोजगार एवं 50 का अप्रेंटिसशिप के रूप में प्रारम्भिक चयन किया गया।
इस रोजगार मेले मे जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई, एसआईपीएफ के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह राठौड़, लेखाधिकारी भूपेन्द्र मकवाना, पिंडवाडा विकास अधिकारी नवलाराम, भरत कुमार, प्रवीण कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही । कार्यक्रम के अंत में जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान ने शिविर में भाग लेने वाले आशार्थियों, अतिथियों एवं कम्पनी के प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button