ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar pradesh News माता सीता की नगरी पंचवटी कॉलोनी में प्रभु श्री राम जी की वर्षगांठ मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

पंचवटी कालोनी ताज नगरी फेस दो आगरा पर राधा कृष्ण मंदिर पर भव्य सजे फूल बंगला के साथ भव्य मंच से श्री अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया सभी प्रभु श्री राम के भक्तों की यह सौभाग्य प्रभु श्री राम की कृपा से वर्षगांठ बनाने का पंचवटी परिवार निवासियों को मिला प्रभु श्री राम की इसी प्रकार कृपा बनी रहे सभी देवी देवताओं के आशीर्वाद के साथ राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण पर भव्य विशाल मंच पर प्रभु श्री राम के श्री अखंड रामायण पाठ में पंचवटी परिवार के लोगों ने पाठ किया कल भव्य विशाल रथ यात्रा बैंड बाजों निकलेगी जिसमें भव्य सजे रथ पर सुशोभित प्रभु के स्वरूप भक्तों को दर्शन देंगे विशाल भंडारे का आयोजन सभी प्रभु भक्तों के लिए मुख्य रूप से मौजूद संरक्षक श्याम भोजवानी,उपेंद्र सिंह,अध्यक्ष नरेंद्र सिंह,गुरमीत सलूजा, वीरेंद्र सिंह,सुशील आहूजा,धर्मेंद्र आर्य,रिंकू शर्मा,सुमन शर्मा,राजेश जैन,एल आर पाठक,दीपक गुप्ता,राकेश जैन,बिपिन मोहन शर्मा,सुरेश कपूर,डॉ एस के यादव,सुमन शर्मा,दीपा नोतनानी,जसवंत पसरिचा,देवेंद्र गुप्ता,अतुल गुप्ता,के एस यादव,राम तिवारी गीता आहूजा, बीना गुप्ता आदि

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button