Jharkhand News भाजपा विधायकों का नियोजन नीति के विरोध में हंगामा

रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
होली की छुट्टी के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति को लेकर हंगामा शुरू किया. भाजपा के विधायक वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. 60-40 नाय चलताऊ का नारा बुलंद किया. इससे पहले भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि 4 मार्च को विपक्ष ने यह सवाल उठाया था. उस समय यह बातें मीडिया के माध्यम से सामने आई थी कि वर्ष 2016 के पहले की नियोजन नीति सरकार ला रही है. उन्होनें कहा कि सदन से वर्तमान सरकार ने एक नियोजन नीति पारित कराया. जिसे हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया. कहा कि हाई कोर्ट से रद्द होने के बाद नियमतः सरकार को नई नियोजन नीति को पहले विधानसभा में लाना चाहिए था. ऐसा नही कर सरकार ने नई नियोजन नीति को कैबिनेट में लाया जो विधानसभा की अवमानना है. कहा कि अब 60-40 का विषय सामने आ रहा है. कहा कि 60 तो समझ मे आ रहा है 40 क्या है. सरकार इसे स्पष्ट करे. इसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे. हंगामे के बीच स्पीकर ने प्रश्नकाल जारी रखा