
रिपोर्टर राजू अंसारी कतरास झारखंड
आज ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से द ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेंस की प्राचार्य के द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया है । एआईडीएसओ जमशेदपुर नगरसचिव मंडल सदस्या मुस्कान ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय की ओर से जारी किया गया स्नातक सत्र 2019-22 के अंकपत्र में अधिकतर विद्यार्थियों का अंकपत्र मे भारी गड़बड़ी की गई है.SGPA के जगह पर SPGA, सेमेस्टर-3 और सेमेस्टर-4 में Sec-1 व Sec-2 के जगह पर Sec-3 व Sec-4 कर दिया गया है। सेमेस्टर-5 के SGPA का कुल में गलत किया गया है। इसलिए हम मांग करते हैं अंकपत्र में जो त्रुटि हुई है उसे सुधार किया जाए।अन्यथा छात्र समुदाय आंदोलन को बाध्य होगा।।