ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट: अब तक 11 की मौत..कई लोग लापता ! PM ने जताया दुख, 2 लाख की मदद का ऐलान,देखे वीडियो

रिपोर्टर सत्य नारायण नाई  बीकानेर राजस्थान

जयपुर गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जयपुर में हुए इस भयावह हादसे पर दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि भी जारी की है। घटना के चार घंटे बाद भी हाई-वे बंद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 11 की मौत, कई यात्री लापता जयपुर में गैस टैंकर हादसे में अब तक 11 मौत हो चुकी हैं। गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद हाई-वे पर चल रहे कई वाहन आग की चपेट में आ गए। इनमें एक पैंसेजर बस भी थी, जो पूरी तरह जल गई। बताया जा रहा है बस उदयपुर से आ रही थी, जिसे सुबह 6.30 बजे जयपुर पहुंचना था। मगर इससे पहले ही बस गैस टैंकर हादसे का शिकार हो गई। इस बस में 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 20 झुलस गए। जबकि बाकी लोग अभी लापता हैं, जिनकी तलाश चल रही है। एक ट्रक भी इस हादसे में जल गया, जब आग बुझी तो इसमें ड्राइवर कंडक्टर की लाश मिली। एक किलोमीटर एरिया में फैली आग यह भयावह हादसा जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर हाई-वे पर DPS स्कूल के पास हुआ। यहां LPG गैस ले जा रहे टैंकर को यू टर्न लेते वक्त कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर सीधे टैंकर के नोजल पर लगी, जिससे पहले गैस का रिसाव हुआ और कुछ ही देर में आग लग गई। यह आग कुछ ही सैकंड में करीब एक किलोमीटर एरिया में फैल गई। जिससे 35 से ज्यादा वाहन आग की चपेट में आ गए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button