Uttar Pradesh News : रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को धर दबोचा
रिपोर्टर मयंक शर्मा पुरवा उन्नाव उत्तर प्रदेश
पुरवा कोतवाली में तैनात दरोगा_ राजेंद्र सरोज को रंगे हाथों रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने पकड़ा, ले गये थाना मौरावा, हल्का नंबर तीन में तैनात दरोगा राजेंद्र सरोज मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद के सांगीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे, लगभग 2 वर्षों से पुरवा कोतवाली में तैनात थे, पिछले वर्ष नवंबर 2024 में दीवान से सब इंस्पेक्टर के रूप में प्रमोशन हुआ था, आज एंटी करप्शन टीम ने पुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने एक पान की गुमटी में रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए दरोगा को पकड़ लिया, और अपने साथ ले गए, तथा दुकान संचालक को भी एंटी करप्शन टीम अपने साथ ले गई है, वहीं सूत्रों की माने तो एक गांव निवासी युवक की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है, किसी मुकदमे में विवेचन थे राजेंद्र सरोज, पीड़ित से नाम निकालने के एवज में रुपए मांग रहे थे, जिसको लेकर यह कार्रवाई हुई है, एंटी करप्शन की इस कार्रवाई से जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों वा कर्मचारी में दहशत का माहौल व्याप्त है!